Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

Tuesday, February 8, 2022

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे

अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होता है कि ये सेहत का खजाना भी हैं।

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे
अंगूर 

अंगूर एक ऐसा फल है जिसे आप पूरी फल खा सकते हैं। इनसे न तो छिलका उतारने का और और न ही बीज निकालने का झंझट  हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से इसके कई फायदे हैं। आमतौर पर अंगूर दो तरह के होते हैं, हल्के हरे रंग के और काले रंग के। ल‍ेकिन आकार के आधार पर भी आप इन्हें विभाजित कर सकते हैं अंगूर को एक विशेष प्रक्रिया के तहत सुखाकर किशमिश का रूप भी दिया जाता है।


अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी, ई पाया जाता है. अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होता है कि ये सेहत का खजाना भी है। आइए हम जानते हैं कि इससे हमें सेहत के लिए कितने फायदेमंद है ………..


1.इन बीमारियों में फायदेमंद

 अंगूर में ग्लूकोज, मैग्नीशियम और साइट्रिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। कई बीमारियों में राहत के लिए अंगूर का सेवन करना फायदेमंद होता है. टीबी, कैंसर और ब्लड-इंफेक्शन जैसी बीमारियों में ये मुख्य रूप से फायदेमंद होता है।


2. मधुमेह में फायदेमंद

मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए भी अंगूर बेहद फायदेमंद है। ये ब्लड में शुगर के लेवल को कम करने का काम करता है। इसके अलावा ये आयरन का भी एक बेहतरीन माध्यम है।


3. माइग्रेन में फायदेमंद

माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अंगूर का रस पीना बहुत फायदेमंद होता है। कुछ समय तक अंगूर के रस का नियमित सेवन करने से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।


4. ब्रेस्ट कैंसर के रोकथाम में फायदेमंद

 हाल में हुए एक शोध के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम में अंगूर का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए भी ये विशेष रूप से फायदेमंद है।


5. कब्ज को दूर करने मेंफायदेमंद

अगर आपको भूख नहीं लगती है और इस वजह से ही आपका वजन नहीं बढ़ पा रहा है तो भी आप अंगूर के रस का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से कब्ज की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही भूख भी लगने लग जाती है।


6. एनीमिया के रोकथाम में फायदेमंद

खून की कमी को दूर करने के लिए एक गिलास अंगूर के जूस में 2 चम्मच शहद मिलकार पीने से खून की कमी दूर हो जाती है। यह हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।

अस्वीकरण (Disclaimer)
इस जानकारी की सटीकता, प्रासंगिकता और वास्तविकता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। हालांकि, यह https://healthiswealthsalogan.blogspot.com/ की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आप किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेने का विनम्र अनुरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना मात्र है।

Sunday, August 8, 2021

Khira ke fayde रत्नों में हीरा और सब्जियों में खीरा, पढ़ें 10 गुण और खीरा खाने के बाद क्‍यों नहीं पीना चाहिए पानी, जानें

Khira ke fayde रत्नों में हीरा और सब्जियों में खीरा, पढ़ें 10 गुण और खीरा खाने के बाद क्‍यों नहीं पीना चाहिए पानी, जानें

Khira ke fayde रत्नों में हीरा और सब्जियों में खीरा, पढ़ें 10 गुण और खीरा खाने के बाद क्‍यों नहीं पीना चाहिए पानी, जानें
 खीरा




कहते हैं रत्नों में हीरा और सब्जियों में खीरा। जी हां, खीरा के खास गुण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि विदेशों में तो खीरा को सुपर फूड की उपाधि मिली है। शरीर की भीतरी शुद्धि हो या बाहरी ठंडक, खीरा हर तरह से लाजवाब होता है। आइए  जानें 10 ऐसे गुण जिन्हें पढ़कर आप भी खीरा के इस्तेमाल करने को बाध्य हो जाएंगे- 
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोग खाने के साथ सलाद का सेवन करना पसंद करते हैं। सलाद में खीरा खाना सभी  पसंद करते है। इसमें पानी की प्रचुर मात्रा होती है, साथ ही कई पोषक तत्व भी होते हैं जो शरीर के लिए महत्वपूर्ण माने जाते है। खीरे में विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज आदि पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्वस्थ रहने के लिए बहुत लाभदायक होता है

1.आंखों को शीतलता प्रदान करना
खीरा का सबसे पहला गुण है आंखों को शीतलता प्रदान करना। यही वजह है कि ब्यूटी पार्लर में यह अनिवार्य रूप से रखा जाने लगा है। फ्रीज में रखी इसके रस की क्यूब्स को आंखों पर रखने से आंखों की थकान मिटती है। इससे काले धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। खीरे को स्लाइस की तरह काटकर आंखों की पलक के ऊपर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है। खीरा की तासीर जलन कम करने वाली होती है। 

 2. खीरा प्यास बुझाता है 
खीरा पानी की कमी को पूरा करता है। खीरे में 80 प्रतिशत पानी होता है। खीरा खाने के बाद शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है।
 
3. खीरा खाने से दिल की जलन कम होती है 
खीरा खाने से दिल की जलन कम हो जाती है। इसके अलावा धूप से झुलसी त्वचा (सनबर्न) पर खीरा लगाने से शीतलता मिलती है। 

4. शरीर के ज़हरीली तत्व को बाहर निकालने में मदद करता है
खीरा खाने से शरीर के ज़हरीली तत्व बाहर निकलते हैं। यह आंतों की बड़ी अच्छी तरह से सफाई करता है। 

5. खीरा विटामिन पूरा करता है 
हमें प्रतिदिन कुछ विटामिन्स लेना बहुत जरूरी होता है। जैसे विटामिन ए, बी और सी हमें नियमित लेना चाहिए। खीरा अकेला हमें प्रतिदिन के विटामिन्स को पूरा करता है। खीरे के छिलके में विटामिन सी होता है। इसे खाना भी लाभदायक होता है। 

6. त्वचा के लिए फ़ायदेमंद 
साफ-सुथरी, चिकनी और चमकदार त्वचा चाहिए तो आप खीरे से अवश्य दोस्ती करनी चाहिए। खीरा में पौटेशियम, मैगनीशियम और सिलीकॉन अत्यधिक मात्रा में होता है। यह खनिज त्वचा के लिए बहुत जरूरी हैं। 

7.  खीरा वजन भी कम करता है
जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं वे सूप और सलाद में खीरा का सेवन करें। क्योंकि खीरा में जल की मात्रा ज्यादा होती है जबकि कैलोरी नहीं। इसलिए यह जल्दी पेट को तृप्त करती है। 

8 . खीरा कब्ज़ में फ़ायदेमंद
खीरा में फाइबर होते हैं जो खाना को अच्छी तरह से पचाने में मददगार होते हैं। आप कब्ज से परेशान हैं तो रोजाना खीरा खाएं। यह कब्ज के लिए कारगर दवाई है।

9 . कैंसर से बचाव
खीरा का यह गुण आपको चौंका देगा। जी हां, कैंसर से लड़ता है। खीरा खाने से कैंसर होने की आशंका कम होती है। खीरे में इकोइसोलएरीक्रिस्नोल, लैरीक्रिस्नोल और पाइनोरिस्नोल तत्व होते हैं। यह तत्व सभी तरह के कैंसर के रोकथाम में सक्षम हैं।  

10. बालों और नाखुन के लिए फ़ायदेमंद 
खीरा में मौजूद तत्व सीलिशिया बालों और नाखूनों में चमक लाता है और इन्हें मजबूत बनता है। सल्फर और सीलिशिया के कारण बाल तेजी से बढ़ते 

 खीरा खाने के बाद क्‍यों नहीं पीना चाहिए पानी, जानें
खीरे में पानी और अन्य पोषक तत्व उचित मात्रा में मौजूद होते हैं। लेकिन इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इसके आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते हैं।
इसके अलावा इससे पाचन और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया को भी नुकसान पहुँचता है। आइए जानते हैं खीरा खाने के बाद पानी पीने से सेहत को और क्या नुकसान होता है …..
खीरा खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए
खीरा में 95 फीसदी पानी होता है, खीरा विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज़ और सबसे महत्वपूर्ण सिलिका जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इन आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते हैं। पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण के लिए कच्ची सब्‍जियां और फल खाने के बाद पानी पीने से बचने की सलाह दी जाती है। न सिर्फ खीरा बल्कि विशेषज्ञ तो पानी से समृद्ध फल और सब्जियों जैसे तरबूज, अनानस और स्ट्रॉबेरी के खाने के बाद पानी न पीने की सलाह देते हैं।
सेहत के लिए हानिकारक खीरा खाने के बाद पानी पीना
खीरे में 95 प्रतिशत पानी और अन्य पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इन आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते है। इसके अलावा खीरा खाने के बाद पानी पीने से जी आई गतिशीलता बढ़ जाती है, जिससे पाचन और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया को नुकसान पहुँचता है।
पाचन संबंधी समस्याएं होना
दरअसल भोजन को डाइजेस्ट करने के लिए  पीएच लेवल की आवश्यकता होती है। लेकिन खीरा खाने के साथ या इसके बाद पानी पीने से पीएच लेवल कमजोर हो जाता है और खाद्य पदार्थों को पचाने के लिए आवश्यक एसिड प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाता है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती है।
डायरियाँ और लूज मोशन की समस्या
खीरा खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती है। लेकिन खीरा खाने के बाद अगर आप पानी पीते हैं तो इससे डायरियाँ और लूज़ मोशन की शिकायत हो सकती है। इसलिए खीरा खाने और पानी पीने के बीच कम से कम 20 मिनट का अंतराल रखें।
अस्वीकरण (Disclaimer)
इस जानकारी की सटीकता, प्रासंगिकता और वास्तविकता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। हालांकि, यह https://healthiswealthsalogan.blogspot.com/ की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आप किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेने का विनम्र अनुरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना मात्र है।

Wednesday, April 1, 2020

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड|Baccho ki immunity kaise badhaye

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
बच्चे

Baccho ki immunity kaise badhaye

कोरोना वायरस से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है। यदि आपके बच्चे की इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग नहीं है तो लॉकडाउन के दौरान उसकी डाइट में कुछ हैल्थी फूड्स शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और बीमारियाँ उन्हें जल्दी शिकार नहीं बना सकेंगी। आइए जानते हैं कुछ हैल्थी फूड्स के बारे में-

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
लाल शिमला मिर्च

लाल शिमला मिर्च- 

लाल शिमला मिर्च में दोगुना विटामिन सी होता है। इसके अलावा प्रचुर मात्रा में बीटा कैरोटीन भी पाया जाता है।यह इम्यून सिस्टम बढ़ाने के अलावा, इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। बीटा कैरोटीन आपकी आंखों के लिए भी फ़ायदेमंद होता है।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
योगर्ट

यॉगर्ट- 

डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना यॉगर्ट खाने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है। यॉगर्ट मांसपेशियों के खिंचाव में भी आराम पहुँचाता है। ये बॉडी को काफी तेजी से एनर्जी देने का काम करता है। वर्क आउट के बाद बहुत से लोग इसे रेगुलर डाइट में भी लेते हैं।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
फलीदार सब्जियां

फलीदार सब्जियों- 

आपको बच्चें की डाइट में फलीदार सब्जियों जैसे राजमा, चने, छोले मटर और कई तरह की दालें भी जरूर शामिल करनी चाहिए। ये चीजें बॉडी में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त करती हैं।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
केफिर

केफिर- 

केफिर दुनिया का सबसे फ़ायदेमंद प्रोबायोटिक्स फूड है। यह एक प्रोबायोटिक ड्रिंक है। दही की तुलना में इसमें ज्यादा अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो शरीर के इम्यून को स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करते हैं। इसलिए इसे बच्चें के फूड में शामिल करना चाहिए।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
खट्टे फल

खट्टे फल- 

अधिकतर रोगों में डॉक्टर मरीज को  सियर्स फ्रूट्स यानी खट्टे फल खाने की सलाह देते हैं। विटामिन सी इम्यून सिस्टम बढ़ाता है और कोल्ड-कफ से लड़ने के लिए शरीर को मजबूत बनाता है। सियर्स फ्रूट्स में अंगूर, संतरे, कीनू,नींबू शामिल हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आपको इन फलों का नियमित रूप से अपने बच्चों के फूड में शामिल करना चाहिए।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
बेरीज

बेरीज- 

अंगूर, ब्लू बेरी, क्रैनबेरीज, स्ट्रॉबेरीज, कोको, डार्क चॉकलेट जैसी खाने की चीजें न सिर्फ पैराबैंगनी किरणों और फंगल इंफेक्शन के मामले में असरदार होता हैं, बल्कि ये तमाम तरह के वायरस से भी शरीर की सुरक्षा करते हैं।

इसे भी पढ़ें:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे

मांस- 

हरी सब्जियों के सेवन से आपके बच्चे को कई विटामिन और मिनरल तो मिल जाते हैं, लेकिन उनके शरीर के लिए जरूरी कुछ पोषक तत्व सिर्फ मीट में होते हैं। जैसे प्रोटीन, आयरन और जिंक की कमी को पूरा करने के लिए उनकी डाइट में माँस भी शामिल करना चाहिए।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
एवोकाडो

एवोकाडो- 

विटामिन-ई से युक्त एवोकाडो आपके बच्चे के शारीरिक विकास और इम्यून के लिए बहुत जरूरी है। आप ब्रेकफास्ट के समय सैंडविच के साथ एवोकाडो उनकी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
हल्दी दूध

 हल्दी दूध- 

यह शरीर की इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है। हल्दी में कर्क्यूमिन होता है, जो इसे एंटी बैक्‍टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण प्रदान करता है। हल्दी वाला दूध पीने से हेल्‍थ स्वस्थ रहता है और बीमारियाँ दूर रहती हैं। बिस्तर पर जाने से पहले रोज़ाना बच्चें को हल्दी वाला दूध दे। इससे इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
नारियल का तेल

नारियल का तेल- 

घर में खाना बनाते समय सरसों के तेल या रिफाइंड की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। इसमें लॉरिक एसिड और कैप्रीलिक एसिड होता है जो आपके बच्चें कि इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्टर कर वायरल से सुरक्षा करता है।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी के लिए डाइट में शामिल करें ये 11 फूड,Baccho ki immunity kaise badhaye
बादाम

बादाम- 

जुकाम से बचाव के लिए शरीर में विटामिन ई का होना बहुत जरूरी। विटामिन ई इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखता है। बादाम में विटामिन ई के साथ-साथ हेल्दी फैट भी पाया जाता है। आधा कप बादाम आपके बच्चे कि हर दिन के ज़रूरतमंद विटामिन की मात्रा को पूरा करेगा।

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करेगी ये ड्रिंक,जानें बनाने की विधि

अस्वीकरण (Disclaimer)

इस जानकारी की सटीकता, प्रासंगिकता और वास्तविकता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। हालांकि, यह https://healthiswealthsalogan.blogspot.com/ की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आप किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेने का विनम्र अनुरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना मात्र है।





Sunday, March 29, 2020

Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे|immune system ko kaise strong kare


Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे

हेल्दी डाइट के साथ-साथ हमें शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए एक्सरसाइज और भरपूर नींद भी लेना जरूरी होती है। साथ ही कुछ ऐसी चीजों का भी सेवन करना पड़ता है जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहे और इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहे। इस समय विश्व के लगभग सभी देश कोरोना वायरस से ग्रसित है इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
मजबूत इम्‍यून सिस्‍टम
एक हेल्‍दी इम्‍यून सिस्‍टम का मतलब होता है कि जिससे शरीर पूरी तरह से रोगों से लड़ने के लिए सक्षम हो। मजबूत इम्‍यून सिस्‍टम ही लोगों को सर्दी और फ्लू जैसी कई बीमारियों से बचाता है। क्या आप जानते हैं कि हेल्दी डाइट ही आपकी बॉडी की इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में आपको मदद कर सकता है। हेल्दी डाइट के साथ-साथ शरीर को एक्सरसाइज और भरपूर नींद की भी जरूरत होती है। साथ ही कुछ ऐसी चीजों का भी सेवन करना पड़ता है जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहे और इम्यून सिस्टम भी मजबूत बना रहे। आपको जानकारी होना चाहिए कि घर की रसोई में रखी ऐसी चीजें हैं जिनका नियमित रूप से सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी अच्छी बनी रहती है। आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें--

 immune system ko kaise strong kare

Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
आंवला

इसे भी पढ़ें:Immunity Booster Drink : कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करेगी ये ड्रिंक,जानें बनाने की विधि


हर रोज खाएं एक आंवला

आंवला एंटी-बैक्टीरियल और एस्ट्रिजेंट गुणों से भरपूर होता है जो आपके इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाता है। यह बॉडी में ऑक्सीडेटिव डैमेज को भी रोकना है।आंवला एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और हमारे बॉडी से फ्री रेडिक्‍लस को दूर करता है। रोजाना आंवला का सेवन आपको इन फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। आंवला में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में होता है जो सर्दी और खांसी जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। आप आंवले को कच्चा या रस के रूप में सेवन कर सकते हैं।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
हल्दी वाला दूध 

रात में हल्दी दूध पिए

हल्दी, भारतीय रसोई में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में से एक है। यह शरीर की इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है। हल्दी में कर्क्यूमिन होता है, जो इसे एंटी बैक्‍टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण प्रदान करता है। हल्दी वाला दूध पीने से हेल्‍थ स्वस्थ रहता है और बीमारियाँ दूर रहती हैं। बिस्तर पर जाने से पहले रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
लड्डू 

सौंठ, गुड़ और घी के लड्डू

आपको जानकारी होना चाहिए कि  सौंठ (सूखे अदरक पाउडर), गुड़ और घी आपकी इम्‍यूनिटी को बढ़ाते हैं। इन तीन चीजों को एक साथ मिलाकर छोटी-छोटी लड्डू तैयार कर लें। इससे शरीर को गर्मी मिलेगा हैं और सेहत अच्छी रहती हैं। इसे खाने से सर्दी और खांसी  भी दूर रहती है। इस लड्डू का सेवन आप हर रोज कर सकते हैं।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
अदरक

 अदरक 

आयुर्वेद में कई वर्षों से प्रयोग में ली जाने वाली अदरक हर घर की रसोई में इस्तेमाल होती है। विभिन्न गुणों से भरपूर अदरक खांसी, जुकाम, कमज़ोरी व एलर्जी रोकने और पाचनक्षमता बढ़ाने में काफी उपयोगी है। अदरक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ कई मौसमी रोगों से हमें बचाती है।

इसे भी पढ़ें:ये हैं परिणीति चोपड़ा के बॉयफ्रेंड? सामने आई तस्वीरें


Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
सेब का सिरका

सेब का सिरका

डायटीशियन के अनुसार कार्बनिक कच्चे सेब का सिरका पाचनतंत्र की सेहत सुधारने के साथ इम्युनिटी बढ़ाता है। यह आंतों की पोषक तत्वों को पचाने और अवशोषित करने की क्षमता बढ़ाता है। बेहतर परिणाम के लिए रोजाना इस सिरके की एक या दो चम्मच मात्रा ली जा सकती है।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
लहसुन

कच्चा लहसुन

कच्चा लहसुन खाना भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्टर करने में सहायक होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में एलिसन, जिंक, सल्फर, सेलेनियम और विटामिन ए व ई पाए जाते हैं।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
दही 

दही

दही के सेवन से भी इम्यून पावर बढ़ती है। इसमें पाए जाने वाले प्रोबायोटिक गुण आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर रखने में मददगार हाेते हैं।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
ओट्स 

ओट्स

ओट्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं। साथ ही इसमें एंटी-माइक्राबियल गुण भी होता है। हर रोज ओट्स का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है।
 
Increase immunity:जरूर खाएं ये चीजें,कोरोना वायरस, वायरल इंफेक्शन से बचे रहेंगे,immune system ko kaise strong kare
तुलसी

तुलसी

तुलसी और करी पत्ता में एंटी ऑक्सिडेंट तत्वों की बहुतायत होती है। प्रतिदिन इनकी आठ-दस पत्तियां चबाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है।

अस्वीकरण (Disclaimer)
इस जानकारी की सटीकता, प्रासंगिकता और वास्तविकता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। हालांकि, यह https://healthiswealthsalogan.blogspot.com/ की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आप किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेने का विनम्र अनुरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना मात्र है।


Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित है...