Monday, March 23, 2020

कोरोना की वजह चर्चा में आई सिंगर कनिका कपूर की ऐसी है जिंदगी शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक,अस्पताल | कोरोना होने के बाद अस्पताल में कनिका को दी जा रही है खास डाइट, ये है पूरा रूटीन


कोरोना की वजह चर्चा में आई सिंगर कनिका कपूर की ऐसी है  जिंदगी शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक,अस्पताल


बेबी डॉल गाने से पॉपुलर हुईं सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनके फैंस सकते में हैं। जिस बिल्डिंग में वे रहती हैं वहां हड़कंप मच गया है। कनिका को सेल्फ आईसोलेट करने को कहा गया है। चलिए जानते हैं कोरोना की वजह से चर्चा में आईं कनिका कपूर के बारे में.

कनिका कपूर यूपी के लखनऊ में पली बढ़ी है। वे बचपन से सिंगिंग में करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन 1997 में उन्होंने NRI बिजनेसमैन राज चंदोक से शादी कर ली थी।



शादी के बाद कनिका लंदन वश गई थीं। कनिका के तीन बच्चे हैं। लेकिन दुखद ये रहा कि कनिका की ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और उनकी जीवन में भूचाल आया। इसके बाद 2012 में उनका पति संग तलाक हो गया।

इसके बाद वे मुंबई लौटीं और उन्होंने सिंगिंग करियर शुरू किया. कनिका का पहला गाना जुगनी जी 2012 में रिलीज हुआ था। ये सॉन्ग जबर्दस्त हिट हुआ था।



लेकिन कनिका के करियर को यूटर्न मिला बेबी डॉल गाने से। इस सॉन्ग ने कनिका को बॉलीवुड की बड़ी प्लेबैक सिंगर के तौर पर सेटल किया। कनिका की रातों रात किस्मत बदल गई।

रागिनी एमएमएस 2 का सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर फिल्माया गया था। ये गाना खूब वायरल हुआ। कनिका को उनकी सिंगिंस स्टाइल के लिए जमकर सराहा गया। बॉलीवुड में यह कनिका का पहला गाना था।

इस सॉन्ग के लिए कनिका को बेस्ट फ़ीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला। इस सफलता के बाद कनिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।



कनिका ने लवली, कमली, चिटिया कलाइंया, देसी लुक, जुगनी पीके टाइट है, नींद खुल जाती हैं जैसे कई सॉन्ग गाए। अपने हर गाने के साथ कनिका सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं।

कनिका के बारे में कहा जाता है कि पंजाबी में कई गाने गा चुकीं कनिका कपूर पंजाबी बोलना नहीं जानतीं। वे खुद को यूपी की खत्री मानती हैं।

तीन बच्चों की मां होने के बावजूद कनिका कपूर बेहद फिट है। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश सिंगर्स में की जाती हैं। कनिका अपने फैशन सेंस और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

कोरोना होने के बाद अस्पताल में कनिका को दी जा रही है खास डाइट, ये है पूरा रूटीन


बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं। कनिका पर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने का आरोप है। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्हे लोगों ने भी खरी-खोटी सुना रहें है। इस सबके बीच कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

डायरेक्टर ने बताया, 'कनिका कपूर को एक अस्पताल के मुताबिक जितनी भी सुविधाएँ दी जा सकती हैं, हम दे रहे हैं। उन्हें एक मरीज के तौर पर हमारा साथ देने की जरूरत है, ना कि एक स्टार की तरह नखरे दिखाने की। हम उन्हें अस्पताल के किचेन से ग्लूटेन फ्री डाइट दे रहे हैं। उन्हें हमारा साथ देना होगा तभी वे ठीक होंगी।

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'उन्हें जो सुविधाएँ दी गई हैं वो हैं एक आइसोलेटेड कमरा, जिसमें एक टॉयलेट है, मरीज का बेड है और एक टेलीविजन है। उनके कमरे में एसी की हवा दी गई है, जिसका Air Handling Unit (AHU) दूसरे कोरोना वायरस यूनिट से अलग है। उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन उन्हें सबसे पहले एक मरीज की तरह व्यवहार करना शुरू करना होगा।

कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं. रिपोर्टर के मुताबिक वहां से आने के बाद वे एयरपोर्ट पर बिना मेकअप करवाए लोगों को झांसी देकर निकल आई थीं। इसके बाद उन्होंने लखनऊ जाकर अपने घरवालों से मुलाकात की और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं।

बाद में तबियत खराब होने पर जब उन्होंने जांच करवाई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और उनके परिवार सहित, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई ।उनके संपर्क में  आने वाले सभी  लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


No comments:

Post a Comment

Comment for information

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित है...