ये
हैं परिणीति चोपड़ा के बॉयफ्रेंड? सामने आई तस्वीरें
![]() |
| परिणीति चोपड़ा |
Parineeti chopra ka boyfriends hindi
परिणीति चोपड़ा भारतीय
अभिनेत्री हैं जो हिन्दी फिल्मों जानीमानी अभिनेत्री है। लोग उन्हें प्यार से
परी भी कहते है। वे अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिग में बनाना चाहती थीं लेकिन
मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री
लेने के बाद जब वे भारत लौंटी तो उन्होंने पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर
यशराज फिल्मस के साथ काम शुरू कियाा उन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।
व्यक्तिगत जीवन
परिणीति चोपड़ा का जन्म
अंबाला, हरियाणा में एक पंजाबी परिवार में हुआ थाा उनके पिता का नाम पवन चोपड़ा
हैा उनकी मां का नाम रीना चोपड़ा हैा उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम शिवांग और सराज
हैा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और मनारा उनकी कजिन्स हैं।
शिक्षा
परिणीति की शुरूआती पढ़ाई
कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थीा इसके बाद 17 साल की उम्र में वे लंदन चली
गईं जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स
में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कीा
इसे भी पढ़ें:सपना चौधरी का जीवन परिचय
करियर-
परिणीति ने बॉलीवुड में
साल 2011 में आयी फिल्म लेडिज वर्सेज रिक्की बहल से अपने अभिनय करियर की शुरुवात
की थी।
उनके फिल्मी करियर की
शुरूआत सहायक अभिनेत्री के तौर पर हुई थीा उनके काम की आलोचकों ने भी तारीफ कीा वे
फिल्मों के साथ-साथ कई ब्रांड्स भी एंडोर्स करती हैं।
परिणीति चोपड़ा ने लीड
रोल निभाया फिल्म 'इश्कजादे' में, यह उनकी दूसरी फिल्म थी। यह कमर्शियल तौर पर सफल
भी थी साथ ही इसे समीक्षकों ने भी सराहा। इसके बाद 'शुद्ध देसी रोमांस' (2013) और
'हंसी तो फंसी' (2014) फिल्मों में भी परिणीति के काम को सराहा गया।
इसे भी पढ़ें :कोरोना की वजह चर्चा में आई सिंगर कनिका कपूर की ऐसी है जिंदगी शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक,अस्पताल
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा फिल्म 'इश्कजादे' में लीड ऐक्ट्रेस का रोल किया था। इस फिल्म
में उनके किरदार की न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि आलोचकों ने भी उनकी खूब तारीफ की थी।
उनकी ऐक्टिंग और दिलकश अदाएं किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। आइए देखते
हैं परिणीति के इन अंदाजों को उनकी हॉट ऐंड सेक्सी तस्वीरों में…
परिणीति चोपड़ा का करियर
कुछ खास नहीं चल रहा है। उनकी फिल्म 'गोलमाल अगेन' सुपरहिट रही थी, लेकिन परिणीति
को खास फायदा इसलिए नहीं पहुंचा क्योंकि फिल्म की सफलता में उनका खास योगदान नहीं
था।
रिलेशनशिप को लेकर सभी खबरों पर जवाब दिया
बॉलीवुड में आए दिन
लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा भी
ऐसी ही कुछ खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। परिणीति चोपड़ा अपने
रिलेशनशिप और निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं। वहीं इन दिनों
परिणिति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो फैंस के लिए वाकई हैरान कर देने वाली हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वो लंबे समय से एक शख्स को डेट
कर रही हैं। ये शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ा हुआ है। वहीं खास बात ये भी है कि
परीणिति के करीबियों को इस रिश्ते के बारे में सारी बातें पता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की
मानें तो परिणीति चोपड़ा इस शख्स को 2017 से डेट कर रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि
इंडस्ट्री के जाने-माने असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई हैं। परिणीति यूं तो कभी
इस रिश्ते पर बात नहीं करतीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मैग्जीन को दिए
इंटरव्यू के दौरान चरित देसाई को डेट करने के सवाल पर जवाब दिया है। उनका कहना है
कि 'मेरे परिवार और दोस्तों को सब पता है'। बता दें कि चरित बीते साल प्रियंका
चोपड़ा की शादी में भी परिणीति के आस-पास नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें: बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्सी की खाश बातें
परिणीति ने कहा, 'मैंने
इसे कभी स्वीकार नहीं किया और नकारा भी नही। मेरा परिवार, दोस्त और हर कोई सच्चाई
जानता है। ये मेरी पर्सनल लाइफ है इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी'।
बता दें कि चरित जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की कई फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में
असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में परिणीति की आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। वहीं इस फिल्म के अलावा परिणीति जी-जान से साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।





No comments:
Post a Comment
Comment for information