Urmila Matondkar Hot & Sexy बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्सी की खाश बातें
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
बॉलिवुड
की लीडिंग
ऐक्ट्रेसेस
में से एक उर्मिला
मातोंडकर
ने हिंदी
सहित
कई अन्य भाषाओं
में भी काम किया
है। उनके
शानदार
अभिनय
के लिए उन्हें कई सम्मानों
से नवाजा
गया।
उर्मिला
मातोंडकर
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्मिला ने 1980 में मराठी
फिल्म
'जाकोल'
से बतौर
चाइल्ड
आर्टिस्ट
ऐक्टिंग
में डेब्यू
किया
था। इसके
बाद बॉलिवुड
में वह 1981 की फिल्म
'कलयुग'
में दिखाई
दीं।
हालांकि
उनको
1983 में रिलीज
हुई हिंदी
फिल्म
'मासूम'
से पहचान
मिली।
इस फिल्म
में उनके
साथ चाइल्ड
आर्टिस्ट
के तौर पर जुगल
हंसराज
ने भी काम किया
था।
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
बॉलिवुड
में उर्मिला
ने कई फिल्मों में काम किया
लेकिन
उनके
अभिनय
को फिल्म 'रंगीला'
में उनका
बोल्ड
अवतार
को लोगो
ने प्रशंसा
की । इसमें
उनके
ऑपोजिट
ऐक्टर आमिर
खान ने भी अच्छी
एक्टिंग
की थी। बॉक्स ऑफिस
पर इस फिल्म ने अच्छा व्यावसाय
किया।इस
फिल्म
करने
के बाद दर्शकों
और क्रिटिक्स के दिल पर उर्मिला
की ऐक्टिंग
की राज चलने
लगा।आइए
हॉट और सेक्सी उर्मिला
के जानते
हैं कुछ खास बातें...
जीवन
परिचय
उर्मिला
अख्तर
मीर इनका
जन्म
4 फरवरी,
1974 को हुया।
हिन्दी
फ़िल्मों
की एक अभिनेत्री
हैं।
उर्मिला
ने अपने
फिल्मी
जीवन
कि शुरुआत
एक बाल कलाकार
के रूप मे 1980 की फिल्म
'कलयुग'
से किया
और एक सम्पूर्ण
अभिनेत्री
के रूप मे वो पहली
बार 1991की फिल्म
'नर्सिम्हा'
मे आई।1994 में रंगीला,
1997 में जुदाई
और 1998 में सत्या
में उर्मिला
के अभिनय
को बहुत
सराहा
गया।
इन तीनों
फिल्मों
को फिल्मफेयर
पुरस्कारों
के लिये
नामित
किया
गया।
2016 में इन्होंने
कश्मीर
के मॉडल
एवं व्यापारी
मोहसीन
अख्तर
मीर से शादी
की और शादी
करने
के समय इन्होने
इस्लाम क़ुबूल
कर लिया
था और इनका
नाम भी मरियम
अख्तर
मीर हो गया|
उर्मिला
ने कई आइटम
नम्बर्स
पर एक्टिंग
किया।
इसमें
उनके
आइटम
डांस
'छम्मा छम्मा' ने दर्शकों
पर खूब जादू
चलाया।
फिल्म 'लज्जा' के 'आइए आ जाइए'
सॉन्ग पर भी उर्मिला
का डांस
हिट रहा।
जिसको
दर्शकों
ने काफी
सराहा
।
साल
2008 में उर्मिला
ने हिमेश रेशमिया के साथ साल 1980 में बनीं
फिल्म 'कर्ज'
के रीमेक
में भी काम किया।
फिल्म स्क्रीन
पर तो कुछ खास कमाल
नहीं
कर सकी।
लेकिन
उर्मिला
के किरदार
को पसंद
किया
गया।
लेकिन
उनके
अभिनय
को दर्शको
ने काफी
फसंद
फिया
गया।उर्मिला
मातोंडकर
को बॉलिवुड
की 'रंगीला'
गर्ल
नाम से भी जाना
जाता
है। फिलहाल
उर्मिला
मातोंडकर
सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन
90 के दशक में उनका
जादू
खूब चला।
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
इन्होने 4 फरवरी को खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बच्चे
को गोद में लेकर
अपना
बर्थडे
केक काटती
हुई नजर आईं। ऐक्ट्रेस
उर्मिला
मांतोडकर
ने 4 फरवरी
को अपना
बर्थडे
सेलिब्रेट
किया।उन्होंने
बाकी
स्टार्स
की तरह अपने
इस बर्थडे
पर फिल्मी
सितारों
के लिए पार्टी
नहीं
रखी, बल्कि
अनाथालय
के बच्चों
के साथ अपने
इस खास दिन को सेलिब्रेट
कर इसे और भी ज्यादा
खास बना दिया।
अब इस बर्थडे
सेलिब्रेशन
की तस्वीरों
के अलावा
विडियो
भी वायरल
हो रहा है, जिसमें
वह अनाथालय
के बच्चों
के साथ अपनी
खुशियां
शेयर
करती
दिख रही हैं।
वैसे
तो अब उर्मिला
मातोंडकर
सिल्वर स्क्रीन
से दूर हैं लेकिन
90 के दशक में उन्होंने
बड़े
पर्दे
पर राज किया
है। काफी
समय से बॉलिवुड
से दूर रहीं
ऐक्ट्रेस
उर्मिला
मांतोडकर
ने साल 2016 में अचानक
अपनी
शादी
की खबर देकर
सबको
हैरान
कर दिया,
क्योंकि
इससे
पहले
तक इस बारे
में किसी
को भनक भी न लगी।
उर्मिला का नाम राम गोपाल वर्मा
उर्मिला
का नाम राम गोपाल
वर्मा
से जुड़ा।
उनके
अफेयर
की खबरें
उस वक्त
से आने लगी थीं जब उन्होंने
अपनी
एक फिल्म
से माधुरी
दीक्षित
को हटाकर
उर्मिला
को साइन
कर लिया
था। इसके
बाद से ही राम गोपाल
वर्मा
पर उर्मिला
के प्यार
का जादू
चल गया।
उन्होंने
उर्मिला
के साथ फिल्म
'रंगीला'
बनाई
जो सुपरहिट
साबित
हुई थी। इस फिल्म
के बाद उर्मिला
रंगीला
गर्ल
के नाम से पहचानी
जाने
लगीं।
'रंगीला'
फिल्म
का यह लुक लोगों
को खूब पसंद
आया था।
राम गोपाल वर्मा के साथ बॉलीवुड में कई लोगों की नहीं पटती थी। राम गोपाल वर्मा के कारण ही बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मो में लेने से मना कर दिया था। ऐसे में जब राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया तो उन्हें कोई सहारा ना मिल सका। उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बरबाद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
राम गोपाल वर्मा के साथ बॉलीवुड में कई लोगों की नहीं पटती थी। राम गोपाल वर्मा के कारण ही बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मो में लेने से मना कर दिया था। ऐसे में जब राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया तो उन्हें कोई सहारा ना मिल सका। उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बरबाद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
उर्मिला
की फिल्म 'रंगीला'
की खूब तारीफ
उर्मिला
ने बॉलिवुड
को कई शानदार
फिल्में
दीं, लेकिन
उनके
अभिनय
को फिल्म 'रंगीला'
में सबसे
अधिक
सराहा
गया।
बॉक्स ऑफिस
पर इस फिल्म ने अच्छा कारोबार
किया
और दर्शकों
और क्रिटिक्स ने भी उर्मिला
की ऐक्टिंग
की जमकर
तारीफ
की।
रंगीला
फिल्म
ने उर्मिला
को एक नया नाम दिया
रंगीला
गर्ल।
उर्मिला
अपने
आइटम
नंबर्स
के लिए खूब चर्चा
में रहीं,
जिसमें
से दर्शकों
पर आइटम
डांस
'छम्मा छम्मा' ने खूब जादू
चलाया।
![]() |
| उर्मिला मातोंडकर |
इसके
बाद फिल्म 'लज्जा' के 'आइए आ जाइए'
सॉन्ग पर भी उर्मिला
का डांस
काफी
हिट रहा।
साल 2008 में उर्मिला
हिमेश
रेशमिया
के साथ साल 1980 में बनीं
फिल्म 'कर्ज'
के रीमेक
में भी नजर आईं।
फिल्म स्क्रीन
पर तो कुछ खास कमाल
नहीं
कर सकी।
उर्मिला
ने खुद से 9 साल छोटे
एक कश्मीरी
बिज़नसमैन,
मॉडल
और ऐक्टर
मोहसिन
अख्तर
मीर से शादी
रचा ली। इस शादी
में बॉलिवुड
से यदि कोई मौजूद
था तो वह थे मनीष
मल्होत्रा।
मोहसिन
ने फिल्म
इंडस्ट्री
में बतौर
मॉडल
शुरुआत
की। इसके
बाद डिज़ाइनर
मनीष
मल्होत्रा
के लिए मॉडलिंग
की। उर्मिला
से उनकी
की मुलाकात
साल 2014 में मनीष
मल्होत्रा
की भतीजी
की शादी
के दौरान
हुई थी और इसीलिए
इनकी
शादी
में बाकी
स्टार्स
नजर नहीं
आय, लेकिन
मनीष
मल्होत्रा
मौजूद
थे।
अभिनेत्री
उर्मिला
मातोंडकर
कांग्रेस
से दिया
इस्तीफा
एक्ट्रेस
से पॉलीटिशयन
बनीं
उर्मिला
मातोंडकर
ने कांग्रेस
पार्टी
से इस्तीफा
दे दिया
है. मुंबई
कांग्रेस की अंदरूनी
गुटबाजी
से नाराज
उर्मिला
ने कहा कि मेरी
राजनीतिक
और सामाजिक
संवेदनाएं
बड़े
लक्ष्य
को हासिल
करने
के लिए हैं, लेकिन
मुंबई
कांग्रेस
की अंदरूनी
राजनीति
के कारण
मैं ऐसा कर नहीं
पा रही हूं.










No comments:
Post a Comment
Comment for information