Wednesday, February 19, 2020

बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें | Urmila Matondkar Hot & Sexy.


Urmila Matondkar Hot & Sexy  बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें 

Urmila Matondkar Hot & Sexy, बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें
 उर्मिला मातोंडकर  

बॉलिवुड की लीडिंग ऐक्ट्रेसेस में से एक उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी सहित कई अन् भाषाओं में भी काम किया है। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया।

उर्मिला मातोंडकर
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस उर्मिला ने 1980 में मराठी फिल्म 'जाकोल' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद बॉलिवुड में वह 1981 की फिल्म 'कलयुग' में दिखाई दीं। हालांकि उनको 1983 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'मासूम' से पहचान मिली। इस फिल्म में उनके साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जुगल हंसराज ने भी काम किया था।
बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy,
उर्मिला मातोंडकर 


बॉलिवुड में उर्मिला ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनके अभिनय को फिल् 'रंगीला' में उनका बोल्ड अवतार को लोगो ने प्रशंसा की इसमें उनके ऑपोजिट ऐक्टर आमिर खान ने भी अच्छी एक्टिंग की थी। बॉक् ऑफिस पर इस फिल् ने अच्छा व्यावसाय किया।इस फिल्म करने के बाद दर्शकों और क्रिटिक् के दिल पर उर्मिला की ऐक्टिंग की राज चलने लगा।आइए हॉट और सेक्सी उर्मिला के  जानते हैं कुछ खास बातें...

जीवन परिचय
उर्मिला अख्तर मीर इनका जन्म 4 फरवरी, 1974 को हुया। हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं। उर्मिला ने अपने फिल्मी जीवन कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप मे 1980 की फिल्म 'कलयुग' से किया और एक सम्पूर्ण अभिनेत्री के रूप मे वो पहली बार 1991की फिल्म 'नर्सिम्हा' मे आई।1994 में  रंगीला, 1997 में जुदाई और 1998 में सत्या में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया। इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया। 2016 में इन्होंने कश्मीर के मॉडल एवं व्यापारी मोहसीन अख्तर मीर से शादी की और शादी करने के समय इन्होने इस्लाम क़ुबूल कर लिया था और इनका नाम भी मरियम अख्तर मीर हो गया|


उर्मिला ने कई आइटम नम्बर्स पर एक्टिंग किया। इसमें उनके आइटम डांस 'छम्‍मा छम्‍मा' ने दर्शकों पर खूब जादू चलाया।
फिल् 'लज्जा' के 'आइए जाइए' सॉन् पर भी उर्मिला का डांस हिट रहा। जिसको दर्शकों ने काफी सराहा
साल 2008 में उर्मिला ने हिमेश रेशमिया के साथ साल 1980 में बनीं फिल् 'कर्ज' के रीमेक में भी काम किया। फिल् स्क्रीन पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। लेकिन उर्मिला के किरदार को पसंद किया गया। लेकिन उनके अभिनय को दर्शको ने काफी फसंद फिया गया।उर्मिला मातोंडकर को बॉलिवुड की 'रंगीला' गर्ल नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल उर्मिला मातोंडकर सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हैं लेकिन 90 के दशक में उनका जादू खूब चला
 बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sex
उर्मिला मातोंडकर


इन्होने 4 फरवरी  को खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।


बच्चे को गोद में लेकर अपना बर्थडे केक काटती हुई नजर आईं।  ऐक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर ने 4 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।उन्होंने बाकी स्टार्स की तरह अपने इस बर्थडे पर फिल्मी सितारों के लिए पार्टी नहीं रखी, बल्कि अनाथालय के बच्चों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट कर इसे और भी ज्यादा खास बना दिया। अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों के अलावा विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनाथालय के बच्चों के साथ अपनी खुशियां शेयर करती दिख रही हैं।

उर्मिला ने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर किया राज

 बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy
उर्मिला मातोंडकर

वैसे तो अब उर्मिला मातोंडकर सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन 90 के दशक में उन्होंने बड़े पर्दे पर राज किया है। काफी समय से बॉलिवुड से दूर रहीं ऐक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर ने साल 2016 में अचानक अपनी शादी की खबर देकर सबको हैरान कर दिया, क्योंकि इससे पहले तक इस बारे में किसी को भनक भी लगी।

उर्मिला का नाम राम गोपाल वर्मा

उर्मिला का नाम राम गोपाल वर्मा से जुड़ा। उनके अफेयर की खबरें उस वक्त से आने लगी थीं जब उन्होंने अपनी एक फिल्म से माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को साइन कर लिया था। इसके बाद से ही राम गोपाल वर्मा पर उर्मिला के प्यार का जादू चल गया। उन्होंने उर्मिला के साथ फिल्म 'रंगीला' बनाई जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उर्मिला रंगीला गर्ल के नाम से पहचानी जाने लगीं। 'रंगीला' फिल्म का यह लुक लोगों को खूब पसंद आया था।
बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy.
उर्मिला मातोंडकर

राम गोपाल वर्मा के साथ बॉलीवुड में कई लोगों की नहीं पटती थी। राम गोपाल वर्मा के कारण ही बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मो में लेने से मना कर दिया था। ऐसे में जब राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया तो उन्हें कोई सहारा ना मिल सका। उर्मिला का पूरा फिल्मी करियर बरबाद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
 बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy
उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला की फिल् 'रंगीला' की खूब तारीफ
उर्मिला ने बॉलिवुड को कई शानदार फिल्में दीं, लेकिन उनके अभिनय को फिल् 'रंगीला' में सबसे अधिक सराहा गया। बॉक् ऑफिस पर इस फिल् ने अच्छा कारोबार किया और दर्शकों और क्रिटिक् ने भी उर्मिला की ऐक्टिंग की जमकर तारीफ की।
 बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy
उर्मिला मातोंडकर
रंगीला फिल्म ने उर्मिला को एक नया नाम दिया रंगीला गर्ल। उर्मिला अपने आइटम नंबर्स के लिए खूब चर्चा में रहीं, जिसमें से दर्शकों पर आइटम डांस 'छम्मा छम्मा' ने खूब जादू चलाया।
इसके बाद फिल् 'लज्जा' के 'आइए जाइए' सॉन् पर भी उर्मिला का डांस काफी हिट रहा। साल 2008 में उर्मिला हिमेश रेशमिया के साथ साल 1980 में बनीं फिल् 'कर्ज' के रीमेक में भी नजर आईं। फिल् स्क्रीन पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।

उर्मिला ने 9 साल छोटे ऐक्टर से शादी

 बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें,Urmila Matondkar Hot & Sexy
उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला ने खुद से 9 साल छोटे एक कश्मीरी बिज़नसमैन, मॉडल और ऐक्टर मोहसिन अख्तर मीर से शादी रचा ली। इस शादी में बॉलिवुड से यदि कोई मौजूद था तो वह थे मनीष मल्होत्रा। मोहसिन ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर मॉडल शुरुआत की। इसके बाद डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए मॉडलिंग की। उर्मिला से उनकी की मुलाकात साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी के दौरान हुई थी और इसीलिए इनकी शादी में बाकी स्टार्स नजर नहीं आय, लेकिन मनीष मल्होत्रा मौजूद थे।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस से दिया इस्तीफा 

बॉलिवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर हॉट ऐंड सेक्‍सी की खाश बातें | Urmila Matondkar Hot & Sexy
 उर्मिला मातोंडकर

एक्ट्रेस से पॉलीटिशयन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी से नाराज उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं.


No comments:

Post a Comment

Comment for information

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित है...