Friday, April 3, 2020

Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक|Esha gupta


Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक।


Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक,Esha gupta
ईशा गुप्ता

Esha gupta

कोरोना की वजह से देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी घर पर ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसके साथ ही सेलेब्स अपनी तस्वीरें शेयर कर फैन्स से रूबरू हो रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता की ग्लैमर तस्वीरें खूब चर्चा में हैं। 

ईशा का कहना है कि वह अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं और जब उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर उनकी फिटनेस की तारीफ करते हैं तो उनकी मेहनत सफल हो जाती है। हाल ही में ईशा की शादी की गॉशिप भी सुर्खियों में आई थी। जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं लेकिन मेरे पास ऐसा कोई है ही नहीं जिससे मैं अपना जीवन साथी बना लूं। 

ईशा गुप्ता जीवनी

ईशा गुप्ता एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।  वह वर्ष 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब से नवाजा गाई हैं।  

निजी जीवन

ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था।  उनके पिता एयरफोर्स में थे जो अब सेवानिवृत्त हैं।  उनकी माँ एक ग्रहणी है।  उनकी एक बहन है जिसका नाम नेहा है।  

शिक्षा

ईशा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सच्होल से ही सम्पन्न की है।  उन्होंने मणि पाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन से स्नातक की मानक डिग्री प्राप्त की है। 

Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक,Esha gupta
भट्ट कैम्प 

करियर 

मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आज़माई।  उन्होंने हिंदी सिनेमा में भट्ट कैम्प के  फिल्म जन्नत 2 से कदम रखा।  इसके बाद वह फिल्म राज 3 में नजर आई। इस फिल्म में उनके अभिनय की आलोचकों द्वारा काफी प्रशंसा की गयी थी।  महेश भट्ट ने तो उन्हें हिन्दुस्तानी ऐंजिलीना जोली की भी उपाधि दे दी थी।  उसके बाद वह अभय देओल संग फिल्म चक्र्व्यू में नजर आई। उसके बाद 2014 की सबसे बड़ी फ़्लॉप फिल्म हम शक्ल में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, और राम कपूर के साथ नजर आई थी। 

इस तस्वीर को ईशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में वह काफी ग्लैमर लग रही हैं। ईशा ब्लैक फुल स्लीव्स फिटेड टॉप पहने हुए हैं और इसके साथ उन्होंने ब्लैक हाई नी बूट्स पहने नजर आईं। वह सोफे पर लेटकर अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,'मैं चाहती थी कि क्वारंटाइन ऐसा दिखे।'इस तस्वीर को आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।

ईशा की यह फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। फैन्स कमेंट बॉक्स में ईशा की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि फोटो में वह बहुत बोल्ड लग रही हैं तो वहीं कुछ फैंस का कहना कि ईशा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ईशा ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा रहा है।

Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक,Esha gupta
ईशा गुप्ता

पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश

ईशा ने कहा, 'मेरा कोई ब्वॉयफ़्रेंड नहीं है इसलिए पिछले दिनों मेरे पापा ने मुझसे एक अजीब सा सवाल किया जिसे सुनकर मैं हैरान हो गई थी। पापा ने मुझे अपने पास बैठाया और कहा कि बेटा इतने सालों में तुम्हारा कोई ब्वॉयफ़्रेंड नहीं बना, तो क्या तुम्हारी कोई गर्लफ़्रेंड है? अगर है तो हमें बता दो।' ईशा ने आगे कहा, 'पापा को शक हो रहा था कि कहीं मैं दूसरों से अलग तो नहीं हूं। उनकी बात सुनकर मुझे हंसी आई और अच्छा भी लगा कि मेरे परिवार के लोग इतने खुले दिमाग के हैं कि वह मुझसे खुलकर बात करते हैं।'

इसे भी पढ़ें:Sunny leone :जब पोर्न स्टार बनी सनी लियोनी तो कुछ ऐसा था उनके पेरेंट्स का प्रतिक्रिया


वैसे शादी और बायफ्रेंड के सवाल पर ईशा का कहना है कि वो कभी भी बॉलीवुड के किसी स्टार के साथ शादी नहीं करेंगी क्योंकि अगर वो किसी स्टार के साथ शादी करती हैं तो दोनों हमेशा फिल्मों और अपने आस-पास के लोगों के बारे में ही बात करेंगे जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। इसलिए वो बॉलीवुड के बाहर किसी को अपना जीवन साथी बनाएगी ताकि उनके बीच कुछ दिलचस्प बातें हो सकें।

Esha gupta ने एक बार फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, पापा का ये सवाल सुनकर ईशा गुप्ता के उड़ गए थे होश, बोली- उन्हें मुझ पर इस बात का था शक,Esha gupta
ईशा गुप्ता

ईशा की प्रोफेशनल लाइफ

ईशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आई थीं। हालांकि वो स्क्रीन पर कम समय के लिए ही दिखाई दी थीं।

इसे भी पढ़ें:कैटरीना कैफ के बारे में 12 रोचक जानकारियां

इनकी आने वाली फिल्म

अनुपम खेर और ईशा गुप्ता स्टारर फिल्म ‘वन डे’ के टेलर को काफ़ी पसंद किया गया है और अब शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ हो रही है। उन्होंने इस में हरियाणा पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाया है। 

रेपिस्टों के बारे में

उन्होंने एक रिपोर्ट में कहा कि यदि मैं रियल लाइफ में पुलिस ऑफ़िसर होता तो सबसे पहले जितने भी रेप क्रिमिनल्स हैं उन्हें सबसे पहले ऐसी सजा देती कि वो रेप करने लायक ही नहीं रहता क्योंकि रेप करके आप एक महिला को ना सिर्फ़ फिजिकली बल्कि प्रैक्टिकली भी हर्ट करते हैं। आगे उन्होंने कहा अगर मैं पुलिस ऑफिसर होती तो मैं 1 साल में सस्पेंड हो जाती क्योंकि कोई भी किसी लड़की को छेड़ता भी तो मैं तभी के तभी वहीं उस शख्स को सजा दे देती।


No comments:

Post a Comment

Comment for information

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित है...