Friday, January 31, 2020

Aishwarya Rai Bachchan and her love story

Aishwarya Rai Bachchan,Miss World Aishwarya Rai
Aishwarya

https://www.youtube.com/watch?v=kEj7yETzRI8

Aishwarya Rai Bachchan is also known as Yesh. She is a leading actress of Indian cinema.She won the world beauty contest the same year after being the runner-up of Miss India contest in 1994. Aishwarya Rai has also worked in Telugu Tamil Bengali and English films apart from Hindi. She was born on 1 November 1973 in Mangalore Karnataka.Her height is 165 cm. She married Abhishek Bachchan in 2007.

Aishwarya Rai Bachchan,Miss world Aishwarya Rai
Aishwarya 

They have a daughter Aaradhya Bachchan. Aishwarya Rai's father's name is Krishnaraj Rai who is a marine engineer, mother's name is Vrinda Rai who is a writer. There is an elder brother named Aditya Raj. Aishwarya Rai had her early education in Hyderabad.Later, his family settled in Mumbai. In Mumbai, She studied at Arya Vidya Mandir in Santacruz and later at DG Ruparel College Matunga Mumbai. Along with studying, she did modeling.She got her first modeling proposal from the Camlin Company when she was a ninth class student. It then advertised for Coke and Pepsi. After becoming Miss World in 1994, her demand increased greatly and she received offers from several films.1999 Aishwarya Rai dating Bollywood star Salman Khan.


Aishwarya Rai Bachchan,Miss world Aishwarya Rai
Aishwarya


Their relationship dominated the media until they separated from each other in 2001.As the reason for the breakup, Aishwarya verbally accused Salman of abuse, physical and emotional infidelity and humiliation. According to a Times of India article in the year 2009, Salman said that this is not true.He has been awarded many awards. Such as Filmfare Best Actress Award in 2003 for the film Devdas and in 2000 Hum Dil De Chuke Sanam, International Film Academy Award for Best Actress Award in 2003,


Aishwarya Rai Bachchan,Miss wold Aishwarya Rai
Aishwarya 

Aishwarya  Devdas in 2000 and Hum Dil De Chuke Sanam in 2000 and Zee Cine Award for 2000 Lux. The Face of the Year award was given for Hum Dil De Chuke Sanam.

Aishwarya Rai Bachchan,Miss world Aishwarya Rai
Aishwarya

Aishwarya  Devdas in 2000 and Hum Dil De Chuke Sanam in 2000 and Zee Cine Award for 2000 Lux. The Face of the Year award was given for Hum Dil De Chuke Sanam.

Salman Aishwarya's love story

Salman Aishwarya's love story will never be forgotten in Bollywood's love stories. Salman Khan was the hero of this love story, he became such a scorched villain in the fire of Aashiqui. This love story is one of the best love stories of Bollywood which remained incomplete.

This is how love story started

This story is about the time when Salman Khan became a 1997 Bollywood superstar and Aishwarya Rai stepped into Bollywood after winning the Miss World title. Salman's heart beats for Somi Ali in those days. Salman's heart beat for Somi Ali in those days. According to the news of the film magazine, Salman was quite serious for Somi Ali. They wanted to marry Somi Ali. But at the same time, Salman's eyes fell on Aishwarya Rai and Salman's heart started beating for Aishwarya Rai, except for Shomi, Salman did not even know when it happened. In an interview given on a website, Somi said that because of Aishwarya, her and Salman's relationship broke up. Somi was so hurt by the relationship that she left India and went to America. Salman refused to work in the film Josh because his character in this was Ash's brother.

Salman helped Aishwarya

Salman Khan's friend Sanjay Leela Bhansali gave Aishwarya Rai a break in this film because of Salman's recommendation to many producers to make Salman Aishwarya's career. This was the film where the love story of the two began. With the shooting of the film, the two started getting closer to each other. Both drowned in love for each other. In this film, both of them had a great chemistry, due to which both were considered unmatched love.

Aishwarya was called Salman's friend-in-law

Aishwarya slowly started coming in Salman's life and also getting closer to her family. Salman's friend used to call Aishwarya as sister-in-law. However, according to reports in several magazines, Ash's father was not happy with this leak and asked Salman to keep distance. Due to this Ash became angry and left home.

Such a broken relationship

One day at midnight, Salman reached Aishwarya's house and banged on her door loudly. Salman also threatened to jump from the 19th floor and kept beating the door till 3:00 in the morning. His hand was injured while banging on the door. But the door of the house opened at 9:00 am. The reason behind Salman's uproar is that he wanted to marry Aishwarya. But Aishwarya did not want to get married because at that time Aishwarya was climbing the stairs of success. Years later, Salman himself confessed in an interview to a magazine that he had gone to Aishwarya's house. Later it was also reported that Aishwarya's father had also filed a case against Salman at the police station. All these news also made Salman very unaware. After this incident, the distance between Salman and Aishwarya gradually increased. Meanwhile, Somi Ali's call came to Salman, his father is going to be operated and Salman went to America without telling Aishwarya. When Ash realizes this she is very angry and they decide to end the relationship. After this, Salman created another ruckus. Which sealed the end of their relationship. According to the news, Salman made a ruckus on the set of Aishwarya's film Kuch Na Kaho. The hero of this film was Abhishek Bachchan. His car was also damaged by Salman. After this, Aishwarya arrived with fractured hands in 2002 at an award function. Seeing his condition, people guessed that Salman had beaten him. A few years later, in an interview to a magazine, Aishwarya said that Salman had assaulted her. He said that when Salman's phone is not received, he beat him up. In this way a love story came to an end.



ऐश्वर्या रॉय बच्चन और प्रेम कहानी की दिलचस्प बातें।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन के जीवन की दिलचस्प बातें,ऐश्वर्या रॉय
ऐश्वर्या रॉय

https://www.youtube.com/watch?v=MdgGBxxqNv0

ऐश्वर्या राय बच्चन को एस के नाम से भी जाना जाता है। यह भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं।इन्होंने  1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता के उप विजेता रहने के बाद उसी साल विश्व सुंदरी प्रतियोगिता जीती थी। ऐश्वर्या राय ने हिंदी के अलावा तेलुगू तमिल बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। इनका जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलौर कर्नाटक में हुआ था।इनकी ऊंचाई 165 सेंटीमीटर है। उन्होंने 2007 में अभिषेक बच्चन से  शादी कर ली।
ऐश्वर्या रॉय बच्चन के जीवन की दिलचस्प बातें,ऐश्वर्या रॉय
ऐश्वर्या रॉय
इन्हें एक बेटी आराध्या बच्चन है।ऐश्वर्या राय के पिता का नाम कृष्णराज राय जो मैरीन इंजीनियर हैं और माता का नाम वृंदा राय जो एक लेखिका है। एक बड़ा भाई है जिसका नाम आदित्य राज है। ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई।बाद में इनका परिवार मुंबई आकर बस गया।मुंबई में उन्होंने सांताक्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद में डीजी रूपारेल कॉलेज माटुंगा में पढ़ाई की ।पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग भी किया।उनको पहली बार मॉडलिंग का प्रस्ताव कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला जब वे नवीं कक्षा की छात्रा थी । इसके बाद यह कोक और पेप्सी के लिए विज्ञापन किया । 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी मांग काफी बढ़ गई और इन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिलें।1999 ऐश्वर्या राय बॉलीवुड सितारे सलमान खान के साथ डेटिंग की । उनका संबंध मीडिया में तब तक छाया रहा जब तक 2001 में वे एक दूसरे से अलग नहीं हो गए। संबंध विच्छेद के कारण के रूप में ऐश्वर्या ने सलमान के दुरुपयोग मौखिक रूप से शारीरिक और भावनात्मक बेवफाई और अपमान के आरोप लगाए। वर्ष 2009 में टाइम्स ऑफ इंडिया के एक लेख के अनुसार सलमान ने कहा कि यह सच नहीं है। इनको कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जैसे फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार
ऐश्वर्या रॉय बच्चन के जीवन की दिलचस्प बातें,ऐश्वर्या रॉय
ऐश्वर्या रॉय

2003 में फिल्म देवदास के लिए मिला और 2000 में हम दिल दे चुके सनम,अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठअभिनेत्री पुरस्कार सन 2003 में देवदास और सन 2000 में हम दिल दे चुके सनम के लिए और जी सिने पुरस्कार सन 2000 लक्स वर्ष का चेहरा पुरस्कार
ऐश्वर्या रॉय बच्चन के जीवन की दिलचस्प बातें,ऐश्वर्या रॉय

ऐश्वर्या रॉय

हम दिल दे चुके सनम के लिए दिया गया।

ऐसे हुआ प्रेम कहानी की शुरुआत



यह कहानी उस समय की है जब सलमान खान 1997 बॉलीवुड के सुपरस्टार हो गए थे और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था। सलमान का दिल उन दिनों सोमी अली के लिए धड़कता था। उन दिनों सोमी अली के लिए सलमान का दिल धड़कता था। फ़िल्मी मैगजीन के छपी खबरों के अनुसार सलमान सोमी अली के लिए काफी सीरियस थे। वे सोमी अली से शादी करना चाहते थे। लेकिन उसी वक्त सलमान की नजर ऐश्वर्या राय पर पड़ी और सलमान का दिल शोमी को छोड़ ऐश्वर्या राय के लिए धड़कने लगा इसका पता सलमान को भी नहीं चला कि ऐसा कब हुआ। एक वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में सोमी ने कहा कि ऐश्वर्या की वजह से उनका और सलमान का रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने से सोमी इतना आहत हुई कि वह भारत को छोड़ कर अमेरिका चली गई। फ़िल्म जोश में काम करने से सलमान ने मना कर दिया क्योंकि इस में उनका किरदार ऐश के भाई का था।

सलमान ने की ऐश्वर्या की मदद

सलमान ऐश्वर्या का कैरियर बनाने के लिए कई प्रोड्यूसर से उनकी सिफारिश की सलमान की वजह से ही ऐश्वर्या राय को हम दिल दे चुके सनम जैसी बड़ी फ़िल्म मिली सलमान खान के दोस्त संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय को इस फ़िल्म में ब्रेक दिया। यही वह फ़िल्म थी जहाँ से दोनों की प्रेम कहानी शुरुआत हुआ। फ़िल्म के शूटिंग के साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। दोनों एक दूसरे के प्यार में मानो डूब गए। इस फ़िल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री हुई जिसका कारण दोनों की बेपनाह मोहब्बत माना गया।

ऐश्वर्या को सलमान के दोस्त भाभी कहते थे

ऐश्वर्या धीरे-धीरे सलमान के ज़िन्दगी में आने लगी और उनके परिवार के करीब भी आने लगी। सलमान के दोस्त ऐश्वर्या को भाभी कहकर पुकारते थे। हालांकि कई मैगजीन में छपी खबरों के मुताबिक इस रिसता से ऐश के पिता खुश नहीं थे और सलमान से दूरी बनाने के लिए कहते थे। इससे ऐश नाराज हो कर घर छोड़ कर अलग रहने लगी।

ऐसे टूटा दोनों का रिश्ता


एक दिन आधी रात को सलमान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे। सलमान ने उन्हें 19 वीं मंजिल से कूदने की भी धमकी दी और सुबह 3:०० बजे तक दरवाजा को पीटते रहे। दरवाजा पीटते-पीटते उनका हाथ जख्मी हो गया। लेकिन घर का दरवाजा सुबह 6:०० बजे खुला। सलमान की हंगामे की पीछे की वजह यह बताई जाती है कि वे ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे। लेकिन ऐश्वर्या शादी करना नहीं चाहती थी क्योंकि उस समय ऐश्वर्या कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ रही थी। इस घटना के बारे में सालों के बाद सलमान ने खुद एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कबूला था कि वे ऐश्वर्या के घर गए थे। बाद में यह भी खबर आई कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया था। इन सारी खबरों से सलमान की काफी बेज्जती भी हुई। इस घटना के बाद धीरे-धीरे सलमान और ऐश्वर्या के बीच दूरी बढ़ती गई। इसी बीच सोमी अली के फोन सलमान के पास आया उनके पिता का ऑपरेशन होने वाला है और सलमान ऐश्वर्या को बिना बताए अमेरिका चले गए। जब ऐश को यह पता चला तो वह काफी नाराज हुई और उन्होंने इस रिश्ता को खत्म करने का फैसला कर लिया। इसके बाद सलमान ने एक और हंगामा किया। जिससे इनके रिश्ते के अंत पर मुहर लग गई। खबरों के मुताबिक सलमान ने ऐश्वर्या की फ़िल्म कुछ ना कहो के सेट पर हंगामा किया। इस फ़िल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे। सलमान ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद 2002 में एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या फैक्चर हाथों के साथ पहुंची। उनकी हालत देखकर लोगों ने यही अंदाजा लगाया कि सलमान ने उनके साथ मारपीट की है। कुछ सालों के बाद एक मैगजीन को इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा कि सलमान ने उनके साथ मारपीट किया था। उन्होंने कहा कि जब सलमान का फोन रिसीव नहीं करती तो वह उनके साथ मारपीट करते हैं। इस तरह से एक लव स्टोरी का अंत हो गया।

Thursday, January 30, 2020

You will be stunned by the health benefits of radish



You will be stunned by the health benefits of radish,eating radish
Eating Radish


If you include radish in your diet, then you will stay away from many diseases like diabetes stomach problem blood pressure cancer. In winter, radishes are eaten in every house in the form of salad parathas and vegetables. Do you know that radish is not tasty to eat but is very beneficial for your health. Chlorine phosphorus sodium and magnesium are found in radish. Apart from this, it also contains vitamins A and B. Radish, which appears to be mild in appearance, is full of medicinal properties. Let us know how beneficial radish is for our health.


Radish detox the body Radishes detox the body


Radish is very good for kidney health because the body detox easily by eating it, because it has decorative properties, it is called natural cleanser.


Radish beneficial in cold and cough


If you are always complaining of cold and cough then you need to include radish in your diet. Radish has anti-congestive properties that help in eliminating phlegm.


Radish is beneficial in blood pressure


Radish is found to have anti-hypertensive properties which helps in controlling high blood pressure. Radish also contains sufficient amount of potassium which does not allow blood pressure to deteriorate by balancing the sodium-potassium ratio in the body.


Radish is beneficial for liver


Eating radish improves liver function. Eating fresh radish is also very useful in jaundice. Radish liver can be beneficial for health. According to a report. Radish properties can play an important role in detoxifying the liver. Radish is rich in an element called glucosinolates. Which works to maintain liver health. Scientific studies show that radish has been used in Unani and Indian traditional medicine to treat jaundice and other liver related diseases.


Beneficial in radish piles beneficial in radish piles


Piles patients should consume raw radish only. If you want, you can eat it by grinding it or you can drink it after extracting the juice. But before consuming radish juice, please consult the doctor once. Piles patients are often advised to eat radish as it contains a lot of soluble fiber, which helps soften the stool and improve digestion. It reduces pain and swelling during the piles. Apart from this, radish acts as a coolant. Which also gives relief in burning sensation.


Beneficial in reducing cancer risk


Radish contains elements called phytochemicals and anthocyanins which reduce the risk of cancer. At the same time, the vitamin C present in it acts as an antioxidant.


Beneficial for diabetic patients


Radish contains sufficient amount of fiber. The elements present in it control insulin. Radish does not increase the sugar level. Because of which it is also good for diabetes sufferers.


Radish acts as a digestive, Radish acts as a digestive

Radish is very beneficial for the stomach. Radish juice is very beneficial in many stomach diseases. If you feel heaviness in the stomach, drinking radish juice mixed with salt provides relief. Radish is very beneficial for the stomach. Radish juice is very beneficial in many stomach diseases. If you feel heaviness in the stomach, drinking radish juice mixed with salt provides relief. Eating fresh radish increases digestive power. Also radish is known to promote bile production. With this, your digestive system remains correct. In stomach related diseases, drink ginger juice and lemon mixed with radish juice increases appetite.


Radish Kidney Stones Removes Radish Kidney Stones

Radish corrects kidney stones. According to a report. Radish can act as a way of exposing calcium oxalate (a type of kidney stone) out of the body.


Beneficial for radish skin


Radishes are very beneficial for the skin. There is an excess of Vitamin C in it. Which acts as an effective antioxidant for the skin. Vitamin acts to increase the collagen in the skin. It also makes the skin fair. Protects against the sun's harmful rays and can help reduce the effects of aging


Radish is beneficial in leukoderma


Radishes are also very beneficial for the skin. Leucoderma is a skin problem. In which the skin falls prey to white spots and loses its natural color. This disease is also known as vitiligo. You can use radish to treat leukoderma. Radish antioxidants and vitamin A. - is full of C and E. Which can be helpful in curing this skin disease


Radish harm - side effects of radish

Radish is a beneficial vegetable. Which can work to get rid of various problems. But excessive intake of it can also harm the body. As we said that radish is rich in vitamin-C and excess of vitamin-C in the body causes stomach pain or burning sensation. May cause diarrhea problem.



After knowing so many benefits of radish, now you should consume it regularly. Hope you liked this article written on radish. For any type of advice or question, you can join us through the comment box below.

Disclaimer

Every effort has been made to ensure the accuracy, relevance and reality of this information. However its ethical responsibility https: // healthiswealthsalogan. blogspot. com / s. You are kindly requested to consult your doctor before trying any remedy. Our aim is only to provide you information.

मूली के स्वाथ्य लाभ जानकर दंग रह जायंगे



मूली के स्वाथ्य लाभ जानकर दंग रह जायंगे,मूली के फायदे
मूली के फायदे

अगर आप मूली को अपने डाइट में शामिल करेंगे तो आप डायबिटीज पेट की प्रॉब्लम ब्लड प्रेशर कैंसर आदि कई बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे. सर्दियों में सलाद पराठे और सब्जियों के रूप में हर घर में मूली खाई जाती है. क्या आप जानते हैं कि मूली खाने में स्वादिष्ट नहीं होती बल्कि आपके हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मूली में क्लोरिन फास्फोरस सोडियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन ए बी और-सी भी होता है. दिखने में मामूली लगने वाली मूली औषधीय गुण से भरपूर होता है. आइए जानें मूली हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद होती है.

मूली बॉडी को डिटॉक्स करता है Radishes detox the body

मूली किडनी हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती है क्योंकि इसे खाने से बॉडी आसानी से डिटॉक्स हो जाता है इसमें डेकोरेटिव गुण होने के कारण इसे नेचुरल क्लींजर कहा जाता है.

सर्दी और खांसी में मूली फायदेमंद Radish beneficial in cold and cough

अगर आपको हमेशा ही सर्दी और खांसी की शिकायत बनी रहती है तो आपको अपनी डाइट में मूली शामिल करने की ज़रूरत है. मूली में anti-congestive गुण पाए जाते हैं जो कफ को खत्म करने में सहायक होते हैं.

मूली ब्लडप्रेशर में फायदेमंद Radish is beneficial in blood pressure

मूली में एंटी हाइपरटेंसिव गुण पाया जाता है जो उच्च रक्चाप को नियंत्रित करने में सहायक होता है. मूली में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम भी होता है जो शरीर में सोडियम-पोटैशियम के अनुपात को बैलेंस करते हुए ब्लड प्रेशर बिगड़ने नहीं देता

मूली लीवर के लिए फायदेमंद Radish is beneficial for liver

मूली खाने से लीवर की क्रिया बेहतर होता है. पीलिया रोग में भी ताजी मूली खाना बहुत ही उपयोगी होता है. मूली लीवर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार. मूली के गुण लीवर को डिटॉक्सीफाई करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मूली ग्लूकोसाइनोलेट्स नामक तत्व से समृद्ध होती है. जो लीवर के स्वास्थ्य को बरकरार रखने का काम करती है. वैज्ञानिक अध्ययन बताते हैं कि यूनानी और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में मूली का प्रयोग पीलिया और लीवर से जुड़ी अन्य बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता रहा है.

मूली पाइल्स में फायदेमंद Beneficial in radish piles

पाइल्स के मरीजों को कच्ची मूली का ही सेवन करना चाहिए. आप चाहें तो इसे घिसकर कर खा सकते हैं या इसका रस निकाल कर भी पी सकते हैं. लेकिन मूली रस का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें. पाइल्स के रोगियों को अक्सर मूली खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में घुलनशील फाइबर पाए जाते हैं जो मल को मुलायम करने और डाइजेशन को सुधारने में मदद करता है. यह पाइल्स के दौरान होने वाले दर्द और सूजन को कम करता है. इसके अलावा मूली ठंडक देने का काम करता है. जिससे जलन में भी राहत मिलता है.

कैंसर के रिस्क को कम करने में फायदेमंद Beneficial in reducing cancer risk

मूली में phytochemicals and anthocyanins नामक तत्व पाए जाता हैं जो कैंसर के रिस्क को कम करता हैं. वहीं इसमें मौजूद विटामिन-सी एंटीऑक्सि‍डेंट की तरह काम करता है.

मधुमेह के मरीजों के लिए फायदेमंद Beneficial for diabetic patients

मूली में पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है. इसमें मौजूद तत्व इंसुलिन को नियंत्रित करता हैं. मूली से शुगर लेवल बढ़ता नहीं है. जिसकी वजह से यह मधुमेह पीड़ितों के लिए भी अच्छी होती है.

मूली पाचक का काम करता है Radish acts as a digestive

पेट के लिए मूली बहुत फायदेमंद होता है. पेट की कई बीमारियों में मूली का रस बहुत ही फायदेमंद है. अगर पेट में भारीपन महसूस हो रहा हो तो मूली के रस को नमक में मिलाकर पीने से आराम मिलता है. पेट के लिए मूली बहुत फायदेमंद होता है. पेट की कई बीमारियों में मूली का रस बहुत ही फायदेमंद है. अगर पेट में भारीपन महसूस हो रहा हो तो मूली के रस को नमक में मिलाकर पीने से आराम मिलता है. ताजी मूली खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है. इसके अलावा मूली पित्त उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. इससे आपकी पाचन क्रिया सही रहती है. पेट सम्बंधित रोगों में मूली के रस में अदरक के रस और नींबू मिलाकर पिएँ भूख बढ़ती है.

मूली किडनी स्टोनको को निकलता है Radish Kidney Stones

किडनी में हुई पथरी को मूली ठीक करता है. एक रिपोर्ट के अनुसार. मूली कैल्शियम ऑक्सालेट (किडनी स्टोन का एक प्रकार) को शरीर से बाहर निकालने का काम कर सकती है

मुली त्वचा के लिए फायदेमंद Beneficial for radish skin

त्वचा के लिए मूली के बहुत फायदेमंद होती हैं. इसमें विटामिन-सी की अधिकता होती है. जो त्वचा के लिए एक कारगर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है. विटामिन स्किन में कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है. साथ ही यह त्वचा को गोरा बनाता है. सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करता और एजिंग के प्रभाव को कम करने का सहायक सकता है

मुली ल्यूकोडर्मा में फायदेमंद Radish is beneficial in leukoderma

त्वचा के लिए भी मूली बहुत फायदेमंद हैं. ल्यूकोडर्मा एक त्वचा सम्बंधी समस्या है. जिसमें स्किन सफेद धब्बों का शिकार हो जाती है और अपना प्राकृतिक रंग खो देता है. इस बीमारी को विटिलिगो के नाम से भी जाना जाता है. ल्यूकोडर्मा के इलाज के लिए आप मूली का प्रयोग कर सकते हैं. मूली एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए. -सी और ई से भरपूर होता है. जो इस त्वचा रोग को ठीक करने में सहायक हो सकता है

मूली के नुकसान–Side Effects of Radish in Hindi

मूली एक गुणकारी सब्जी है. जो विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने का काम कर सकती है. लेकिन इसका अत्यधिक सेवन शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. जैसा कि हमने बताया कि मूली विटामिन-सी से भरपूर होती है और शरीर में विटामिन-सी की अधिकता से पेट में दर्द या जलन. डायरिया की समस्या का कारण हो सकती है.

मूली के इतने सारे फायदे जानने के बाद अब आपको इसे नियमित सेवन करना चाहिए. आशा है कि मूली पर लिखा यह लेख आपको पसंद आया होगा. किसी भी प्रकार की सलाह या सवाल के लिए आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं.

अस्वीकरण (Disclaimer) 
इस जानकारी की सटीकता सम्बद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी https: / / healthiswealthsalogan. blogspot. com / की नहीं है. आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से आवश्यक सलाह करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया करना मात्र है. 

Tuesday, January 28, 2020

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा


    केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
   केसर वाला दूध 

यह एक बहुत ही फेमस मसाला है जो लगभग भारत के हर रसोईं में इस्तेमाल किया जाता है। हॉलाकि यह थोड़ा महँगा है लेकिन इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे काफी लाजवाब हैं। हमारे स्वस्थ के लिए केसर वाला दूध पीना बहुत फायदेमंद मन गया है। जिन लोगो को दूध पीना पसंद नहीं है वे भी दूध में केसर मिलकर आसानी से पी लेते है। चुटकी भर केसर दूध चार चाँद लगा सकता है। पुराने समय से ताकत बढ़ने के लिए इसका इस्तेमाल होते आ रहा है। यदि आप ताकतवर हो जायगे तो आपका यौन क्षमता भी बढ़ जायगा। केसर वाला दूध से और भी कई फायदे है...

हड्डियों के लिए फायदेमंद

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध 

केसर वाला दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्सियम होता है जिससे हमारी हड्डिया मजबूत होती है। केसर स्किन प्रॉब्लम दूर करता है
केसर और दूध का मिश्रण आपके शरीर से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम दूर करता है जैसे कि-झुर्रियाँ, स्किन का ग्लो कम हो जाना आदि केसर और दूध की मदद से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप रोज सुबह एक गिलास केसर में लगभग ५ से १० ग्राम केसर को मिलाकर दूध का सेवन करें इससे आप बड़े ही आसानी से अपने चेहरे में एक अच्छा निखार ला सकते हैं। साथ ही केसर और दूध का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे में लगाने से आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है केसर स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए
केसर वाला दूध हमारे शरीरी के डेटॉक्सिस करता है। जिससे हमारा चेहरा पर निखार आता है और त्वचा हेअल्थी होता है।

केसर सिर दर्द की समस्या से दिलाता है राहत

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
     केसर वाला दूध

केसर और दूध का पेस्ट बनाकर आप अपने माथे में लगाएँ इससे आपको सिर दर्द से राहत मिलेगी।

केसर मासिक धर्म में होने वाले समस्याओं में फायदेमंद

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध

महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए केसर और दूध का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है। यह महिलाओं के गर्भाशय को भी कई तरह से प्रोटेक्शन देता है। इसके लिए रत्ती भर केसर को एक गिलास गर्म दूध में मिलाकर पिएँ। इस तरीके को प्राचीन समय में काफी इस्तेमाल किया जाता था, ताकि महिलाओं को प्रसव वेदना से छुटकारा दिलाया जा सके।

केसर वीर्य शक्ति के लिए लाभप्रद

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध
अगर आपको किसी भी तरह का वीर्य सम्बन्धी विकार है तो केसर का इस्तेमाल आप बिना किसी डर के कर सकते हैं। यह आपको शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा दिलाता है, वीर्य मोटा करता है, वीर्य में शुक्राणु बढ़ाने में मदद करता है। इस तरह से अगर आप रोज सुबह एक गिलास दूध में ३ रत्ती केसर को घोलकर पर लेते हैं तो आप बड़े ही आसानी से कई प्रकार की वीर्य समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

सेक्सुअल लाइफ में भरपूर रंग भरता है

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध
केसर वाली दूध पिने से आपकी इम्युनिटी सिस्टम बढ़ता है इसे पीने से सर्दी खांसी में रहत मिलती है। आयुर्वेदा में केसर वाली दूध पीने पुरुषो के लिए फायदेमंद मन गया है। केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से ताकत बढ़ाती है हुए कमजोरी दूर होती है। केसर में एमिनो एसिड होता है जिसके सेवन से शारीरिक क्षमता का विकाश होता है और यह सेक्सुअल लाइफ मर भपुर रंग भरता है। स्पर्म काउंट बढ़ने में और इनफर्टिलिटी दूर करने भी मददगार है। केसर वाला दूध पीने से कई हार्मोन्स में बदलाव आते है और इससे मूड भी रोमांटिक होता है।

केसर दिमाग को स्वस्थ को रखता है

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध

अगर आपके सोचने की शक्ति धीरे-धीरे काम हो जा रही है या फिर आपको टेंशन रहता है तो आप केसर वाले दूध का इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। यह आपके ब्रेन में मौजूद नर्व सिस्टम को एक्टिव बनाने में मददगार साबित होता है और आपको कई तरह की मानसिक समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

मुहासे की समस्या को दूर करता है

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध

केसर और दूध के मिश्रण का पेस्ट अपने चेहरे पर लगावें इससे आपके चेहरे में ओइलीपन काम होता है और आपको मुहासे की समस्या से राहत मिलती है।

केसर सर्दी और बुखार में फायदेमंद

 केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
 केसर वाला दूध

हालांकि सर्दी और बुखार सबसे आम हेल्थ प्रॉब्लम्स में से एक है। रोजाना केसर वाला दूध पीने से आप इस समस्या से आसानी से बच सकते है। एक अध्ययन के अनुसार, केसर वाला दूध पीने से आपको ठंड और बुखार से राहत मिलती है। जी हाँ केसर तासीर गर्म होती है और यह ठंड से जल्दी राहत दिलाने में फायदेमंद होता है।

केसर अच्छी नींद में फायदेमंद

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध

भाग दर की लाइफस्टाइल के चलते इंसान इतना थक जाता है कि उन्हें रात को ठीक से नींद नहीं आती है। अगर आपको रात को सोने में परेशानी होती है तो यह आपके लिए अचूक उपाय है। शोध के अनुसार, केसर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपको अनिद्रा को दूर करने में हेल्प करता हैं। रात में केसर वाला दूध पीने से आपको रात को अच्छी नींद आएगी है।

केसर हार्ट के लिए फायदेमंद

 केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध 

यदि आपका दिल हेल्दी तो आप भी हेल्दी। दिल को हेल्दी रखने के लिए आपको सही डाइट की ज़रूरत होती है और केसर आपके हार्ट के लिए फायदेमंद होता है। केसर में क्रोसेटिन नामक तत्व पाया जाता है जो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में हेल्प करता है और हार्ट से सम्बंधित बीमारियों को रोकता है। अगर आप भी हार्ट को हेल्दी बनाना चाहते है तो रोजाना 1गिलास केसर वाला दूध पीएँ।

अस्थमा और जोड़ों के दर्द को दूर करने में फायदेमंद

केसर वाला दूध आपके सेक्सुअल लाइफ में रंग भर देगा,केसर के फायदे और लाभ
केसर वाला दूध

बदलते मौसम में साथ अस्थमा और जोडों के दर्द की समस्या बढ़ने लगती है। लेकिन अगर आप रोजाना 1गिलास केसर वाला दूध पीएंगे तो इस समस्या में आपके फायदा मिलेगा। केसर वाला दूध एलर्जी और अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए अच्छा होता है। केसर के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अस्थमा और एलर्जी के इलाज में हेल्प करता हैं। यह जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में भी हेल्प करता है।

केसर वाला का दूध बनाने की विधि

केसर वाला का दूध बनाने के लिए 10 से 11 बादाम दूध में 6 से 7 घंटे के लिए भिगो दें, इसके बाद बादाम को दूध से निकालकर पीस लें। इसके बाद, एक बर्तन में, पिसा हुआ बादाम, 2 गिलास दूध और एक चुटकी केसर मिलाएँ, जब दूध आधा हो जाए, तो चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएँ और इसे पीने के लिए ठंडा करें। अब आपका केसर वाला दूध तैयार है। अब आप इसे पी सकते है और अपने ज़िन्दगी का आनद ले।               

अपने दांतों को मोतियों के जैसा चमकाए

अपने दांतों को मोतियों के जैसा चमकाए,dant safed kaise kare
अपने दांतों को मोतियों के जैसा चमकाए


यदि आप चाहते हैं कि आपका दांत मोतियों के जैसा चमके तो आप उन्हें घरेलू उपाय से चमका सकते है। सफेद और मोतियों जैसे दांत आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देगा। लेकिन आपकी लापरवाही के कारण दांत पीले हो जाते हैं। यदि आप अत्यधिक मीठा खाते हैं। कोल्ड ड्रिंक पीते हैं और तम्बाकू खाते हैं। तो आपके दांत पीले हो जाएंगे। इसके अलावा। शराब पीने और दांतों को ठीक से साफ करने से भी आपके दांत पीले हो सकते हैं। दांतों का पहला रोग उन पर पीली परत के रूप में जमता कचरा ही होता है। ये पीलापन ब्रश करने से ठीक नहीं होता। यह टार्टर कीटाणुओं के घर की तरह होता है। रॉकलैंड हॉस्पिटल की डॉ़ लिपिका सेठी कहती हैं। 'डेंटल क्लीनिंग को लेकर लोगों के मन में एक ग़लत धारणा है कि इससे दांत कमजोर पड़ते हैं। इससे तो हड्डी गलाने वाले कीटाणु समाप्त हो जाते हैं। दांतों की सफाई में पेस्ट या मंजन का कोई खास रोल नहीं होता। केवल ब्रश से भी दांतों की अच्छी तरह सफाई की जा सकती है। दांतों की सफाई सॉफ्ट ब्रश से आराम-आराम से करें। आपके दांत साफ रहेंगे।' अगर आप दांत साफ करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपके दांत को मोतियों की तरह चमका सकता है। आइए इसे हम जानते है

नीम्बू का रस,नमक और सरसों का तेल दांतों को साफ कर सालता है

नींबू के रस में नमक और एक बूंद सरसों का तेल मिलाएँ और ब्रश की मदद से दांतों को ब्रश करें। यह दांतों को चमक देने का एक सफल तरीका है।
हल्दी पाउडर और पानी दांतों को साफ कर सकता है
आधा चम्मच हल्दी की पाउडर। इसमें कुछ बूंदें पानी मिलाएँ और पेस्ट बनाएँ। अब इस पेस्ट को टूथब्रश में लगायें और अपने दांतों को साफ़ करें। आपके दाँत मोती की तरह चमकने लगेंगे।

बेकिंग सोडा दांतों को साफ कर सालता है

बेकिंग सोडा जो आपके रसोई में मिल जाएगा। इससे भी आपके दांतों का पीलापन दूर हो सकता है। आप चाहें तो बेकिंग सोडा को अपने दांतों पर रगड़ सकते हैं या आप इसे टूथब्रश से ब्रश कर सकते हैं। आप इसमें नमक भी मिला सकते हैं। यह आपके पीले दांतों को मोतियों की तरह चमकाएगा। जो आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देगा।

सेब का सिरका (Apple vinegar) आपके दांतों का पीलापन हटा सकता है

सेब का सिरका आपके दांतों का पीलापन हटा सकता है और आपको सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है। बस लगभग एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका लें और अपने टूथब्रश की सहायता से दांतों पर इससे तब तक ब्रश करें। जब तक आपके दांत पूरी तरह से साफ हो जाएँ। दांतों के दाग हटने के साथ ही धीरे-धीरे आपके दांतों पर चमक भी जाएगी। 
अपने दांतों को मोतियों के जैसा चमकाए,dant safed kaise kare
अपने दांतों को मोतियों के जैसा चमकाए

सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय इन बातों ध्यान दें:

सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएँ। इसक़ो हिलने के बाद ही इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल बगैर पानी में घोले करना हानिकारक हो सकता है। क्योंकि यह प्राकृतिक अम्ल है। यानी यह एसिडिक नेचर का है। इसका अत्यधि प्रयोग करने करे। दिन में एक बार से ज़्यादा इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

केले के छिलका आपके दांतों को सफेद। चमकदार बना सकता है।

अगर आपके दांत अपनी नेचुरल चमक खो चुके हैं और आप इसे साफ करना चाहते हैं तो केले के छिलका का ये उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। केले के छिलके को दांतों पर रगड़ें। दिन में दो बार ऐसा करें। एक सप्ताह तक ऐसा करने से आपका दन्त मोतियों के जैसा चमकने लगेगा।

संतरे के पाउडर (Orange powder) आपके दातो को साफ कर सकता है

संतरे के पाउडर से भी आप अपने दांत को साफ कर सकते हैं। ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों को हल्के हाथों से मसाज करें।

नींबू का रस दांतों को साफ सकता है

एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस मिलाएँ। इसमें रातभर दातुन को रखकर छोड़ दें। सुबह इसी दातुन का इस्तेमान करें। इससे दांतों का पीलापन समाप्त हो जाएगा। अगर प्रतिदिन दातुन नहीं कर सकते हो तो सप्ताह में एक दिन दातुन अवश्य करें। इससे दांत और मसूड़े स्वस्थ मजबूत भी होते हैं।

तेज पत्ता दांतों को साफ कर सकता है

सूखा तेज पत्ता बारीक पीस लें। हर तीसरे दिन एक बार इससे मंजन करने से दांत चमकेंगे।

नींबू के छिलके दांतों को साफ कर सकते है

खाना खाने के बाद नींबू के छिलके से दांतों को रगड़ें। इस तरीके को भी आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। ध्यान रखें कि दातों के ऊपर छिलका रगड़े जबड़ों के बीच में नहीं। ऐसा करने से दांत खट्टे हो जाएंगे और आपको खाना खाने में दिक्कत होगी। यदि आप नींबू को दांतों पर नहीं रगड़ना चाहते तो इसके रस से कुल्ला करे इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में पानी मिलाएँ। इस मिक्चर से रोज़ खाना खाने के बाद कुल्ला करें। इससे दांतों का पीलापन दूर होने के बाद सांसों की बदबू भी चली जाएगी।

दांतों को नीम के दातुन से साफ कर सकते है

नीम हमेशा से ही दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की वजह से ये दांतों को सभी रोगों से दूर भी रखता है। पीलापन हटाने के लिए नीम की दातून से दांत साफ करें।

अस्वीकरण(Disclaimer)                                                  इस जानकारी की सटीकता, प्रासंगिकता और वास्तविकता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयासकिया गया है। हालांकि, यह https://healthiswealthsalogan.blogspot.com/ की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आप किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेने का विनम्र अनुरोध करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना है।    
                                                                

Angoor ke fayede अंगूर खाने के फायदे

अंगूर खाने के फायदे अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाए जाते हैं।अंगूर के लाजवाब स्वाद से तो हम सभी परिचित है...